About Us

Ayurveda is our traditional scripture in which remedies and remedies have been shown to be free of disease and healthy life by amending the qualities and faults of each plant. In this website, we will provide online information about dietary remedies and indigenous medicines and we will try to reach you with health related news of the country and the world. The sole purpose of this website of ours is to share the Ayurvedic texts and remedies offered by scholars to its readers. We do not claim to prevent any kind of diseases on our website, nor do we offer any treatment in which it is mandatory to see the patient practically. Our main objective is to do human service through this website. There are very few people taking time out of today’s busy and stressful lifestyle, who get the opportunity to study deeply about our traditional medical practice, so more ignorance is spreading than knowledge on this important topic related to health. We have tried to spread this traditional knowledge in our simple language by using this type of online medium. We welcome your suggestions and comments related to this topic.

Thank you .

Nilesh Shah

  • आयुर्वेद हमारा परंपरागत शास्त्र है जिसमें हर एक वनस्पतियों के गुण दोषों के बारे में संशोधन करके उससे रोग मुक्त होना और स्वस्थ जीवन के लिए उपाय और उपचार दिखाए गए हैं। इस वेबसाइट में हम आहार से उपचार एवं देसी दवाइयों के बारे में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराएंगे और देश एवं दुनिया की स्वास्थ्य सबंधित खबरें हम आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हमारी इस वेबसाइट का एकमात्र उद्देश्य अपने पाठकों को आयुर्वेदिक ग्रंथों और विद्वानों के द्वारा बताए गए उपाय साझा करना है। हम अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के रोगों का निवारण करने का दावा नहीं करते हैं और ना ही हम ऐसा कोई उपचार बताते हैं जिसमें व्यवहारिक रूप से मरीज को देखना अनिवार्य हो। इस वेबसाइट के द्वारा मानव सेवा करना यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। आजकल की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन शैली में से समय निकालकर बहुत कम लोग है जिन्हें हमारी परंपरागत चिकित्सा पद्धति के बारे में गहराई से अध्ययन करने का अवसर मिलता है इसलिए स्वास्थ्य से संबंधित इस महत्वपूर्ण विषय पर ज्ञान से ज्यादा अज्ञानता फैल रही है। हमने हमारे इस परंपरागत ज्ञान का सरल भाषा में प्रचार प्रसार करने का प्रयास इस प्रकार के ऑनलाइन माध्यम के उपयोग द्वारा किया है। इस विषय के संबंधित आपके सुझावों एवं टिप्पणियों का हम स्वागत करते हैं।

धन्यवाद ।

निलेश शाह