Tuesday, March 11, 2025
Home बीमारी का इलाज त्रिभुवनकीर्ति रस : Tribhuvan Kirti Ras

त्रिभुवनकीर्ति रस : Tribhuvan Kirti Ras

आजकल किसी को कोरोना से मिलती जुलती बीमारी के लक्षण मालूम पड़ने पर घबराहट सी होती है, ऐसी स्थिति में धैर्य रखकर त्रिभुवनकीर्ति रस नामक आयुर्वेदिक एक से दो गोली सुबह शाम 2 से 3 दिन तक ही शहद (Honey) के साथ भोजन के कुछ समय बाद सेवन करने से

  • नाक से छींके आना या एलर्जी की समस्या
  • सर्दी जुकाम
  • फ्लू
  • निमोनिया एवं तेज बुखार
  • सिर दर्द

वगैरह पर अच्छे परिणाम मिलते है। मेरे घर में हमेशा यह औषधि रहती है। इसके अच्छे परिणाम भी हमने देखे है। बाजार में यह बैद्यनाथ, झंडू, डाबर, पतंजली एवं ऊंजा आदि कंपनियों की दवा आसानी से उपलब्ध हो जाती है| यह औषधि पित्त प्रकृति के व्यक्ति को नहीं दी जाती है। फिर भी सर्दी जुकाम, फ्लू, निमोनिया एवं तेज बुखार के दौरान चिकित्सक से परामर्श कर के ले सकते है।

Tribhuvan Kirti Ras

त्रिभुवनकीर्ति रस के अच्छे परिणाम

कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों में भी त्रिभुवनकीर्ति रस के अच्छे परिणाम मिल सकते है। इस दवाई का सेवन चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करना चाहिए अगर किसी को इस तरह के लक्षण दिखाई देते है तो बिलकुल घबराना नहीं चाहिए। कोरोना संक्रमित करीब 80 फीसद लोग बिना किसी विशेष इलाज के ठीक हो जाते हैं। संक्रमित छह लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही गंभीर रूप से बीमार पड़ता है।

सर्दी जुकाम, फ्लू,  Influenza में दिन में एकबार थोड़ी सोंठ डाल कर उबाला हुआ चाय के जैसा गरम पानी आधा ग्लास या उससे ज्यादा पीना चाहिए और रात को सोने से पहले गरम पानी या दूध में आधी से एक चमच हल्दी मिलाकर पीना चाहिए। साथ में सुबह  शाम एक, एक गोली त्रिभुवन कीर्ति रस डेढ़ – दो चमच शहद के साथ लेने से अच्छे परिणाम मिलते है। इस औषधि का नाम त्रिभुवनकीर्ति रस है मतलब त्रिभुवन (सृष्टि) में इस औषधि की यश, ख्याति, प्रतिष्ठा, शोहरत, प्रसिद्धि है। इसे बनाने में

  • शुद्ध हिंगुल,
  • शुद्ध वत्सनाभ,
  • कालीमिर्च,
  • सोंठ,
  • पिप्पलामुल,
  • शुद्ध टंकण

इत्यादि को तुलसी, अदरक एवं धतूरा रस की भावना दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

फूड वेस्ट से पैसा कैसे कमाया जाए

खाद्यान्न का अपव्यय दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। सभी देश भोजन की बर्बादी रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे...

आयुर्वेद में वात पित्त कफ प्रकृति

क्या आपकी पत्नी माँ बनने वाली है? क्या आपको सात्विक प्रकृति का बच्चा चाहिए? ? क्या आप जानते हो वात पित्त कफ का मतलब...

दिनचर्या व ऋतुचर्या : Dinacharya va Ritucharya

मनुष्य मात्र को दीर्घ याने लंबा और स्वस्थ जीवन चाहिए। उसके लिए शॉर्टकट भी चाहिए। क्या ऐसा संभव है? जी हां, यह संभव है...

त्रिभुवनकीर्ति रस : Tribhuvan Kirti Ras

आजकल किसी को कोरोना से मिलती जुलती बीमारी के लक्षण मालूम पड़ने पर घबराहट सी होती है, ऐसी स्थिति में धैर्य रखकर त्रिभुवनकीर्ति रस...

Recent Comments